सरकार गरीब बच्चे को गुणवतापूर्व शिक्षा के लिए नये आयामों को तलास रही है,
झारखण्ड के गरीब बच्चों के लिए सरकारी विद्यालय में ही स्माट क्लासेस की व्यवस्था……
मुरी (संदीप पाठक) – देश और राज्यों में विकास की गति देखने को मिल रहा है ऐसे में विकास की गति बढाने के लिए नई विधिव्यवस्थाओं को विकसित करना होगा । इस नये दौर में नई पद्धिती की शिक्षा आवश्यक है । जिसे लेकर केन्द्र और राज्य सरकार नये नये आयामों को तलास रहे हैं । इसी क्रम में सिल्ली के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में निजी विद्यालयों की तरह स्मार्ट क्लासेस की शुरूवात की जा रही है । इसको लेकर सोमवार को स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो ने प्रोजेक्ट स्कूल परिसर में अभिभवकों एवं लड़कियों के साथ बैठक की। बैठक में तय हुआ कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिये अब निजी स्कूलों की तरह स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई होगी गांव के गरीव बच्चे भी अब बेहतर शिक्षा ले सकेंगे। विधायक ने कहा कि यह व्यवस्था विस क्षेत्र के सभी सरकारी हाई स्कूलों में होगी। प्रोजेक्ट स्कूल में सबसे पहले इसे शुरू किया जाएगा। उसके बाद सभी सरकारी हाई स्कूलों में इसे शुरू किया जाएगा इसके लिये आईआईटी खड़गपुर की स्कुललिंक नामक संस्था के साथ प्रत्येक विद्यालय सामिति से साथ एमओयू किया जायेगा। विधायक ने सभी स्कूलों के प्रबंध समितियों को इसके लिये आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर लेने को कहा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य वीणा देवी, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, जयपाल सिंह, सुनील सिंह, प्रधानाध्यापिका विदेश्वरी कुमारी, सीआरपी विंध्याचल राय, रुबी देव आदि मौजूद थे।
