Advertisements
Spread the love

ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी..

मुरी :- सिल्ली क्षेत्र का मशहूर टुसू पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार आए थे। ग्रामीण क़ोरोना से बेपरवाह ना मास्क लगाए थे और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे। सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्रामीण खरीदारी में जुटे थे। इधर स्थानीय प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। अधिकतर व्यापारी रांची से डेली बाजार आते हैं।अगर गांव तक कोरोना संक्रामक पहुंच गया तो स्थानीय प्रशासन इस बीमारी से लोगों को नहीं बचा पाएंगे। सिल्ली क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बढ़ते हुए मामलों के बाद भी क्षेत्र के लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं। लोग बिना मास्क के बिल्कुल बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। सब्जी बाजार एवं बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई हैं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…