Spread the love

सिल्ली के कुटामगांव के राधारमण मन्दिर में लगी आग, मन्दिर के समान सहित अन्य समाग्री जल कर राख…

मुरी (कमलेश दुबे): सिल्ली प्रखंड के विसरिया पंचायत के कुटामगांव में स्थित राधारमण मंदिर में अचानक आग लग गई! देखते ही देखते मंदिर का सारा सामान जलकर राख हो गया! जानकारी के अनुसार राधारमण मंदिर के प्रभु जी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 4ः00 बजे प्रभु की पूजा करने के बाद प्रभु का भोग लगाया गया! उसके बाद वहां से निकलकर बच्चों के साथ मंदिर के बाहर गए! देखा गया कि अचानक मंदिर से धुआ निकलने लगा! मंदिर पहुंचने पर देखा गया कि मंदिर पूरी तरह आग लगी हुई है! इसकी सूचना तुरंत मुरी ओपी को दिया गया! मुरी ओपी द्वारा हिंडालको दमकल को सूचना दिया !मौके पर पहुंचकर 4 घंटा के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया !तब तक मंदिर का सारा सामान मूर्ति समेत जलकर राख हो गया! प्रभु जी से पूछने पर बताया कि भारी मात्रा में काफी नुकसान हुआ है!आग किस प्रकार लगी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है!

You missed