विधायक प्रतिनिधि व जिप सदस्यों ने तालाब जिर्णोद्धार
कार्य का शिलान्यास किया…..
सिल्ली :- विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह , जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहु एवं जिप सदस्य वीणा देवी ने सिल्ली के बांसारुली जामटोला में भूमि संरक्षण विभाग के तहत स्वीकृत तालाब जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। ईस मौके पर जयपाल सिंह ने कहा कि तालाब से ग्रामीण और क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा। तालाब में ग्रामीण अपने नित्य कार्य के अलावा मछली पालन कर रोजगार कर स्वावलंबी बनेंगे।
वहीं उन्होंने ग्रामीणों से तालाब निर्माण कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया। इस मौक पर विभाग के इफ्तखार , शंकर महतो, अनुपम कुमार साहू, विष्णु प्रसाद साहू ,पंसस आरती देवी, वार्ड सदस्य रेवती देवी , गणेश करमाली, महेश, रोबीन, राधेश्याम, सियाराम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
