मुसाबनी : सूरदा सेंट्रल स्कूल सड़क के किनारे पड़ा एक मृत व्यक्ति को मुसाबनी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट : संजय दास
मुसाबनी : मुसाबनी से घाटशिला जाने वाली मुख्य सड़क किनारे एक अज्ञात लाश का खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचा और मृत व्यक्ति के शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक केंदाडिह श्रेत्र का निवासी है । पुलिस मृतक के परिजनों का खबर लगाकर आगे की प्रक्रिया पुरा करने के लिए बुलाया। पर समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों में से पुलिस से संपर्क नहीं किया ।
मृतक का आयू ५० – ५५ का होने की अनुमान लगाया जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के कारण का पुलिस को सही कारणों का पता चल सकेगा।
Related posts:
SARAIKELA NEWS : सक्सेस स्टोरी: "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत गोविंदपुर की सीत...
SARAIKELA NEWS : सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक; सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने एवं यातायात नियमो...
SARAIKELA NEWS : सरायकेला मंडल कारा में प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सक के योगदान नहीं करने पर सिविल सर...