Spread the love

तेज रफ्तार ट्रेक्टर होटल में घुसा, समानों को किया नष्ट, कार्यरत कर्मी का दोनों पैर टूटा, नशें में घुत था चालक…

मुसाबनी (संजय दास) तेज रफ्तार और अनिय़ित्रत होकर सड़क पर रखे मोटरसाईकिल को रौंदते हुये, होटल विष्णु पाल होटल में  ट्रेक्टर जा घुसा । तभी अफरा तफरी मच गया । इस दौरान होटल में कार्यरत संतोष नाम स्टाप पर टेबुल गिरने से दौनों पैर टुट गया । घटना में घायल संतोष को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां इलाज रत है । यह घटना मुसाबनी बस स्टैंड नम्बर 1 में स्थित विष्णु पाल होटल की है ।

Advertisements
Advertisements

वही दुकानदार ने बताय कि ट्रेक्टर चालक नशे में घुत था और ट्रेक्टर की रफ्तार भी तेज थी । होटल के सामने पड़ा मोटरसाईकिल को रौंदते हुये होटल के अन्दर घुस गया । काम कर रहे संतोष कर्मी के दोनों पैर पर टेबुल गिरने से दोनों पैर टुट गया और बताया कि आज बाउड़ी रथ था जिसे लेकर विभिन्न प्रकार की मिठाई बनायी गई थी । जो दुर्घटना से नष्ट हो गया ।

 

 

वही स्थानीय लोगों ने बता कि क्षेत्र में बालू का अवैध करोवार पुलिस के इंसारे पर संचालित हो रहा है । बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर मुसाबनी के मटियाली निवासी रधूनाथ मूर्मू का है । जो बिना नम्बर प्लेट के और बिना ड्राइवरी लाईंसेंस के नाबालिक के द्वारा ट्रैक्टर का परिचालन करवाया जाता है ।

आम जनों को सड़क पर चलने का मतलब मौत को हाथ में लेकर चलना है । बिना ड्राइवरी लाईंसेंस के नाबालिक ड्राईवर के द्वारा यातायात के नियमों को ताक पर रख कर ट्रेक्टर चलाते है । शराब पीकर, एक हाथ में मोबाईल, उच्ची आवाज में गान के साथ एक हाथ में स्टेरिंग में तेज रफ्तार से ट्रेक्टर का परिचालन किया जाता है । पर पुलिस विभाग को किसी के मौत से क्या मतलब, मौत पर लक्ष्मी की प्राप्ती हो तो सभी कागजात सही है ।

बरहाल देखना है कि नशे में घूत ट्रेक्टर चालक और बिना डाला नम्बर पर पुलिसिया कार्रवाही क्या होती है या मुसाबनी में माफिया राज .कायम रहेगा….

Advertisements