Spread the love

जर्जर पथ ठीक नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन  : प्रकाश लकड़ा

नामकुम  /अर्जुन कुमार  । आजसू पार्टी वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  खिजरी विधानसभा अंतर्गत नामकुम प्रखण्ड के कई पंचायतों के जर्जर व बदहाल रोड की स्थिति को बताया है जिसमें  सिदरौल पंचायत एन एच 33 से राजाउलातु  होते हुए रुपूपीड़ी महादेव टोली पेटासूद  कोयनार टोली महुवा टोली सेरेंग टोली तक हाहाप पंचायत अंतर्गत रिंग रोड सरवल से चरना बेड़ा जामुन टोली होते हुए टाटा रोड एन एच 33 नरटी घाट तक , सिदरौल पंचायत  एन एच 33 से प्लांडु  होते हुए गढ़िया टोली मल्टी रिंग रोड तक रामपुर पंचायत जामचुवां बदरी होते हुए घासी टोली विधायक के घर महुवा टोली तक कुटियातु पंचायत तुपुदाना रोड से कुटियातु होते हुए

अरविंद कपड़ा मिल रिंग रोड तक सरवल चौक से कोइरी बेड़ा होते हुए रुडुंग कोचा बुंडू बेड़ा तुंजु बूटियों तक  हरदाग पंचायत खूंटी रोड से गुन्दू बस्ती तक लाल खटंगा पंचायत रिंग रोड से गड़खंगा होते हुए सबइ बगान तक हुड़वा पंचायत मेन रोड से हुड़वा पंचायत भवन तक पथ  की स्थिति अति  दयनीय है श्री लकड़ा ने खराब रोड की स्थिति को जल्द से जल्द ठीक कराने का स्थानीय विधायक व सांसद से अपील किया है साथ ही साथ सुनवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की बात कही है ।

You missed