Spread the love

झारखंड की स्थानीय युवा हो रहे है बेरोजगार और बहरियों को मिल रहा है सरकारी नौकरी: लालटू महतो

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एनएच 18 किनारे अवस्थित गार्डन ऑफ ईडन में जेबीकेएसएस की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक किया गया. इस बैठक में मुख अतिथि जेबीकेएसएस के लोकसभा प्रत्याशी लालटू महतो तथा विशिष्ट अतिथि प्रकाश महतो, विमल महतो, केदारनाथ महतो व संजय नंदी शामिल हुए. वहीं बक्तायों द्वारा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार को घेरते हुए बताया कि वर्तमान सरकार ने आदिवासी मूलवासी लोगों का केवल शोषण किया है. जबकि बाहरी लोगों को निजुक्ति में सहायता प्रदान किया है. वहीं यहां के लोग अपार खनिज संपदा रहते हुए भी दूसरे राज्य की ओर पलायन करने को मजबूर हैं. झारखंड की स्थानीय युवा हो रहे है बेरोजगार और बहरियों को सरकारी नौकरी मिल रहा है. जेबीकेएसएस के मुख्य अतिथि लालटू महतो ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के दस साल व चार साल की गाथा बहरागोड़ा विधानसभा वासियों से छुपी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनएच की गलत रोड डिजाइनिंग के कारण सर्विस रोड में मौत बनकर दौड़ रही बड़ी गाड़ियां और इसी रोड से होकर महाविद्यालय व विद्यालय विद्यार्थी तथा अंतर राज्यीय बस पढ़ाव तथा कई पंचायत के लोग आना-जाना करते हैं. लेकिन जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देने के कारण जनता की नाराजगी कुछ ओर इंगित कर रहा है. वहीं सरकारी स्कूल के शिक्षकों की तनखा से प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों के तनखा काफी कम लेकिन शिक्षा बेहतर है. इसलिए शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एवं राज्य के आदिवासी मूलवासी लोगों का अस्तित्व बनाए रखने तथा उचित सम्मान पाने के लिए जेबीकेएसएस को वोट करें. इस मौके पर बासुदेव पांडा, शिबू मुर्मू, राहुल नायेक, नीतीश पात्र, अनिमेष घोष, राजू माईति, सुमन मुर्मू, गोविंद मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

You missed