Spread the love

टाटीसिलवे थाना में प्रभारी कें नेतृत्व समाजिक एवं बुद्धिजिवियों के साथ बैठक,  1 हजार दीप कारगिल शहीदों के सम्मान में प्रज्वलित किया गया…..

नामकुम (अर्जुन कुमार प्रमाणिक)  मंगलवार को टाटीसिलवे थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । नेतृत्व थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने किया ।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री करमाली ने बताया महीना के द्वितीय व चतुर्थ मंगलवार को थाना परिसर में जन समस्याओं का निदान किया जाएगा जिसमें भूमि सम्बन्धी समस्या , घरेलू समस्या , नसा समेत अन्य समस्या शामिल है।

दूसरी ओर टाटीसिलवे हरिप्रसाद चौक दुर्गा मंदिर परिसर में एक हजार एक दीये प्रज्वलित कर शहीदों के सम्मान में कारगिल दिवस मनाया गया । मौके पर कोंग्रेस वरिष्ठ नेता अशोक मिश्रा सिल्वे मुखिया नूतन पहान टाटी मुखिया कृष्णा पहान चतरा ग्राम प्रधान क्रिस्टो कुजूर चतरा मुखिया डोली पहान , भाजपा नेता सह मंडल महामन्त्री अमित मिश्रा जीप सदस्य बिपिन टोप्पो एस टी मोर्चा अध्यक्ष रामचरण पहान चतरा पूर्व मुखिया सोहन मुंडा सुरेंद्र ठाकुर गिरधर मिश्रा गाजू महतो राजेश मिश्रा समेत सैंकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

You missed