Spread the love

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय

सिरका में बेहतर शिक्षा को ले शिक्षक

अभिभावक के बीच हुई बैठक…..

नामकुम (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरका स्कूल में वुधवार को शिक्षक व अभिभावक की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य महावीर महली व संचालन शिक्षक दिलिप महतो ने की। इस बैठक के मुख्य अतिथि सिरका पंचायत मुखिया रोशन लाल मुंडा उपस्थित थे। वही उन्होने विद्यालय में आए अभिभावकों से अपने बच्चो के शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर राय लिया, जिसमें अभिभावकों ने अपनी बात खुलकर रखी। साथ हीं अपने सुझाव भी दिए। वहीं शिक्षकों ने छात्रों को दिए जाने वाले रिपोर्ट कार्ड की जांच करने और उसपर टिप्पणी करने की बात कहीं। जिसे अभिभावकों ने गंभीरता से लिया।

Advertisements
Advertisements

विद्यालय के प्राचार्य ने अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने और उन्हें मोबाइल से दूर रखने की बात कही। । बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कौशल्या देवी ने भी छात्रों की शिक्षा पर अपनी राय रखी। मौके पर शिक्षलेश महतो,गोवर्धन मुंडा,रथु मुंडा,पिंकी देवी बेली देवी, सरस्वती देवी,मंजू देवी,लीला नाग,सरिता देवी,उषा देवी,करण महतो आदि थे।

Advertisements

You missed