Spread the love

बड़ा सुपाईसाई गांव में रामनवमी के अवसर पर ओड़िया पाला का हुआ आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा 

Advertisements

सरायकेला। खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के बड़ा सुपाईसाई गांव में श्री श्री बजरंग बली समिति की ओर से रामनवमी के अवसर पर ओड़िया पाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने फीता काटकर किया.

इस दौरान आयोजन समिति की ओर से ओड़िशा से आये पाला कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वही समाजसेवी बासंती गागराई ने कहा कि भाषा संस्कृति व परंपरा ही हमारी पहचान है। इसे बचाए रखना हम सभी का दायित्व है. इसके बाद पाला कलाकारों ने महाभारत, रामायण समेत विभिन्न धार्मिक पुराणों के अलग-अलग प्रसंगों पर व्याख्या किया.

साथ ही ओड़िया संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की. ओड़िशा के दिकुबालकांड के कलाकारों ने बादी पाला प्रस्तुत किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, समिति के अध्यक्ष पंचानन उर्फ पंचु प्रधान, लक्ष्मी नारायण प्रधान, सचिदानंद प्रधान, गोपाल प्रधान, रूद्र प्रताप प्रधान, यमुना तांती, प्रियंका पुरती, नामसी मुंडा समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed