आरती कुजुर के आवास सम्बधित
आवेदन पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान,
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मांगा
जांच रिर्पोट….
नामकुम (अर्जुन कुमार) नामकुम प्रखंड के कई गांव के कई जरूरतमंद लोगो को आवास की आवश्यकता है किंतु ऐसे जरूरतमंदों को न तो आवास मिला है और न ही आवास की प्रतीक्षा सूची में ही नाम है । ऐसे कई गरीब ग्रामीण है जिनका आवास जर्जर है तो किसी का दीवाल गिर गया है कोई प्लास्टिक डालकर रह रह है तो कोई ऐसे मकान पर रहने को मजबूर है जो कभी भी गिर सकता है और जान माल की क्षति हो सकती है ।
नामकुम प्रखंड में आवेदन देने पर उनका आवास हेतु प्रतीक्षा सूची में नाम नहीं होने के कारण आवास देने में असमर्थता जताया, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने आवास हेतु उपायुक्त रांची को पत्र लिख ऐसे कुछ गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवास देने का आग्रह किया जिनका न तो सूची में नाम है और न ही आवास देने में किसी ने पहल की,जिसमे खिजरी पंचायत के खिजरी गांव के सोमारी मुंडा,सुखलाल महली,संतोष महली,सालो देवी जैसे लोगों का नाम दिया ताकि इनको आवास मिल सके और जान माल की क्षति से बचाया जा सके,आरती कुजुर के आवेदन पर जांच कर रिर्पाेट देने के लिए नामकुम प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा ।
आज खिजरी के पंचायत सेवक पुरन महली ने गांव आकर जांच किया और आवेदन में लिखे बातों को सही पाया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को रिर्पाेट करने की बात कही,इस दौरान और भी कई लोगों के नाम सामने आया जिन्हे मकान सहित अन्य सुविधा की आवश्यकता थी । मौके पर आरती कुजुर ,पंचायत सेवक पुरन महली के साथ वार्ड सदस्य शशिकला कुजूर, बबिता देवी,पूनम देवी,विजय महली,बबलू नायक उपस्थित थे
