Spread the love

उपप्रमुख कार्यालय का उद्धाटन, बीडीओ और सीओ

कार्यक्रम में शमिल नही होने से जनप्रतिनिधि

नाराज……

नामकुम (अर्जून कुमार प्रमाणिक): नामकुम प्रखण्ड परिसर में उपप्रमुख कार्यालय उद्धाटन समारोह का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि निर्मला भगत,रॉंची जिला परिषद अध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि वीणा चौधरी, रॉंची जिला परिषद उपाध्यक्ष और खिजरी पूर्व विधायक रामकुमार पहान उपस्थित थे । उपप्रमुख कार्यालय का उद्धाटन विधिवत् दीप प्रज्वलित कर एवं फिता काटकर किया गया । वही कार्यक्रम में नामकुम के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने से जनप्रतिनिधियों में आक्रोश देखा गया ।

जिला परिषद् अध्यक्ष निर्मला भगत ने अपने संबोधन कहा की पूर्व में किये गये कार्य को भूलकर पंचायत समिति सदस्यों को एक जुट होकर काम करना है और गांव को एक सूत्र में बांधना है और विकास करना हमारा लक्ष्य है । वही उपप्रमुख वीणा कुमारी ने कहा की आपसी तालमेल के साथ क्षेत्र का विकास करेंगें । वही खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पहान ने समारोह को सबोधित करते हुये कहा की गांव की सरकार में चयनित जनप्रतिनिधियों को एक शक्ति प्रदान किया है और सरकार के योजनाओं को धरातल पर इमानदारी पूर्वक लाने का काम किया गया है । वही उन्होंने कहा की प्रखण्ड में उपप्रमुख का कार्यालय होने से आमजन को सुविधा मिल सकेगी ।

वही पूर्व विधायक ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने से जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया । मौके पर अनगड़ा प्रखंड के जिला परिषद् सदस्य राजेन्द्र साही मुण्डा, पूर्व प्रमुख रीता रंजनी कुजुर, भाजपा खिजरी विधानसभा संसाद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, आजसू पार्टी जिला प्रवक्ता रोशन लाल मुण्डा, सिल्वे पंचायत मुखिया नुतन पहान,टाटी पंचायत के मुखिया कृष्णा पहान, पंचायत समिति सदस्य रमंेश कुमार, आजसू पार्टी अनगड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष जगन्नाथ महतो,समेत प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्य मुखिया और ग्राम प्रधान आदी उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed