कांग्रेस पार्टी खिजरी विधान सभा में रांची में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी बैठक….
नामकुम (अर्जून प्रमाणिक) खिजरी विधान सभा क्षेत्र के सभी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष एवं सहमना समिति के संयोजकों को सूचित किया जाता है कि 10 सितम्बर 22 शनिवार अपराह्न 2.00 बजे इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट वर्कर्स यूनियन, के कार्यालय परिसर (ईईएफ मैदान के सामने), टाटीसिलवे, रांची में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक आहूत की गई है। यह सूचना कोंग्रेस पार्टी खिजरी विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार मिश्र के द्वारा दिया गया ।
