टाटीसिल्वे थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने 48 जी जूनियर नेशनल बालिका कबड्डी चौंपियनशिप विजेता सपना कुमारी को स्वागत एवं सम्मानित किया…
नामकुम : टाटीसिल्वे थाना परिसर में थाना प्रभारी महेंद्र करवानी ने 48 जी जूनियर नेशनल बालिका कबड्डी चौंपियनशिप खेलकर आज लौटने पर सपना कुमारी को स्वागत एवं सम्मानित किया ।
सपना कुमारी पिता मनोज महतो ग्राम बोगई बेड़ा प्रखंड अनगड़ा ब्लॉक का निवासी है टाटीसिलवे थाना प्रभारी के द्वारा सपना को सम्मानित होने एक खिलाड़ी के लिए बहुत ही सम्मान की बात होती है इस महत्वपूर्ण कार्य टाटीसिल्वे थाना प्रभारी कार्य को लोगों ने बहुत ही आसपास के खिलाड़ियों ने इस कार्य को बहुत ही सराहनीय रहा
