Spread the love

श्री श्री 108 पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चायबगान नामकुम में शुभारंभ,शुभ कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने भाग लिया …

 

नामकुम Arjun Kumar । शनिवार को श्री श्री 108 पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चायबगान नामकुम में शुभारंभ हुआ । शुभ कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने भाग लिया । तपती धूप में  श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से पैदल चलकर  स्वर्णरेखा कोचा टोली पहुंचे  वहां से पूर्ण विधि विधान व  मंत्रोच्चारण के साथ जल  भरकर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान के चरणों का जलाभिषेक किया । कार्यक्रम में उपस्थित प्रमोद कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि खिजरी विधानसभा अपने संबोधन में कहा कि इस भीषण गर्मी में भी कलश यात्रा निकाल कर महिलाओं ने हिन्दू को जगाने का काम किया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

Advertisements
Advertisements

मौके पर आयोजन समिति का अध्यक्ष – अरुण कुमार झा, जिला परिषद सदस्य राम अवतार केरकेट्टा, बिपिन टोप्पो, मुखिया -अनीता तिर्की बरगांवा,  सचिव – डा0 आर के सिंह, कोषाध्यक्ष – मिथलेश सिंह, संरक्षक – गुड्डू सिंह,अशोक मिश्रा साथ में प्रभाष झा, सुबोध सिंह उर्फ टनटन उप मुखिया, आचार्य मुकेश भास्कर, एवं उनके सभी सहयोगी पुजारी  साथ ही साथ  मनीष कुमार बि के सिंह राजेश शर्मा, दिलीप सिग्रीवाल, दिलीप पांडेय, जैकी, शशी, गोपी, शंकर चौबे , मोहन झा, ललन मेहता अनिल श्रीवास्तव सी के मेहता बलदेव प्रसाद, कौशल सिंह, संतोष  रूपा देवी एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।

Advertisements

You missed