Spread the love

टाटीसिलवे के जनप्रतिनिधियों ने राजेश कुजूर को किया सम्मानित…

नामकुम /राँची अर्जुन कुमार । झारखंड पुलिस मेंस एसोसीएसन जैप-6 शाखा के अध्यक्ष दुसरी बार चुने जाने के खुशी में टाटीसिलवे क्षेत्र के समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने चतरा पंचायत निवासी राजेश कुजूर को गुलाल लगाकर , माला पहनाकर व सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । बधाई देने वालों में अनगड़ा प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम टाटी पुर्वी मुखिया कृष्णा पहान चतरा ग्राम प्रधान क्रिस्टो कुजूर सनिल जॉय राहुल उराँव रमेश मुंडा अमर महतो प्रकाश अनिल संदीप समेत दर्जनों लोग शामिल हैं ।

You missed