Spread the love

गांव के नकली नक्शा लेकर आम ग्रामीणों को ठगने का चल रहा

धंधा….आरती कुजुर

नामकुम (Arjun Kumar)  प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के उत्पादक समूह नामकुम एफपीओ की बैठक बंदूवा पंचायत के रुडुंगकोचा,बुंडूबेड़ा में रखी गई थी उस गांव में किसानों के समूह बनाकर,बाजार दर से उत्पादन को किसानों से सीधे खरीदने और उसका लाभ किसानों के खाते में सीधे भेजने की प्रक्रिया के संबंध में किसानों का संगठन बनाकर काम करने की बात कही गई

Advertisements
Advertisements

किसानों ने भी सगठन बनाकर बिचौलिया सिस्टम को खत्म करने की बात कही उसी समय दो लड़के ग्रामीणों की बैठक में आकर गांव का नक्शा दिखाकर नक्शा लेने की बात कही और कहा कि वे बंदोबस्त कार्यालय का आदेश लेकर गांव गांव नक्शा बेच रहे है जब ग्रामीणों ने सख्ती से पूछताछ किया तो पता चला कि कचहरी के पास के तमाम फोटोकॉपी दुकान के लोग कुछ लड़कों को नक्शा का प्रिंट लेकर गांव में बेचने और जमीन संबंधी मामले को पैसा लेकर निपटारे का बात करते है पकड़े गए .

लड़कों ने रांची में पढ़ाई करने और पार्ट टाइम नक्शा बेचकर पैसा कमाने साथ ही जमीन की समस्या वाले लोगों को पता करके कचहरी के दलालो को देने का षडयंत्र करने की बात कही ग्रामीणों ने पूछताछ कर उनके बताए पते पर बात करके आगे से ऐसा कोई काम न करने फिर से किसी गांव जाकर ग्रामीणों को न ठगने के वादे पर उन्हें छोड़ दिया । बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती कुजुर,अंजली लकड़ा, सुखु पाहन,निर्मल मुंडा,शिवधर मुंडा, छेदी सिंह बिंझिया, चमर सिंह बिंझिया सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed