Spread the love

राँची ग्रामीण महिला मोर्चा के द्वारा नारी शक्ति वंदन…

राँची:अर्जुन कुमार

राँची/अनगड़ा । अनगड़ा प्रखंड के गोंदली पोखर स्थित राजधानी होटल में भाजपा राँची ग्रामीण महिला मोर्चा के द्वारा नारी शक्ति वंदन विधेयक 23 पास होने के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता कर महिला नेताओं ने खुशी का इजहार किया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया । महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माधुरी देवी ने बताया संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण 33%प्रतिशत होने से महिलाओं को भी सांसद विधायक बनने का अवसर प्राप्त होगा कई दशकों से यह विधेयक लटका हुआ था जिसको देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पास हुआ ।

प्रदेश प्रवक्ता सह ग्रामीण जिला प्रभारी सुचिता सिंह ने कहा कि नारी शक्ति वन्दन विधेयक 23 के पास होने से पूरे देशभर के महिलाओं में खुशी का लहर देखा जा रहा है यह विधेयक तीन दशकों से लटका हुआ था देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिम्मत दिखाया और महिलाओं को सम्मान देने का काम किया इसलिए आज सभी महिला प्रधानमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद देतें हैं । मौके पर जिला अध्यक्ष माधुरी देवी जिला महामन्त्री रेखा महतो भाजपा पूर्व जिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष नूतन केशरी सोशल मीडिया प्रभारी नेहा कुमारी नेहा केशरी बिना केसरी राँची ग्रामीण मीडिया प्रभारी रामशाय मुंडा समेत कई लोग मौजूद रहें ।

Advertisements

You missed