भाजपा के सरायकेला नगर बूथ संख्या 353 के निर्विरोध बूथ अध्यक्ष चुने गए नरसिंह सुतार…
सरायकेला- संजय मिश्रा । भाजपा के बूथ कमेटी गठन एवं सशक्तिकरण को लेकर सरायकेला नगर क्षेत्र के बूथ संख्या 353 का पुनर्गठन किया गया। जिसमें नरसिंह सुतार निर्विरोध बूथ अध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता जगन्नाथ कार्जी, राजेश रजक, राजेश पड़िहारी, रामो रजक, वरुण साहू एवं कालू पटनायक को लेकर बूथ कमेटी का गठन किया गया।
भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दारोघा की अध्यक्षता में गठित किए गए बूथ कमेटी के अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा सरायकेला विधानसभा कोर कमेटी के संयोजक मनोज कुमार चौधरी, नगर महामंत्री सुमित चौधरी एवं दुखु राम साहू सहित अन्य सभी उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्ष सहित नवगठित भूत कमेटी के सारे पदाधिकारी को बधाई देते हुए पार्टी हित और जनहित में समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
Related posts:
SARAIKELA NEWS : मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर जिला समाहरणालय सहित विभिन्न कार्यालयों में हुई शोकसभा...
दुमका:सतपहरी में रात्रि चौपाल लगा कर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने लोगों को अधिकार के लिए एकजुट होने क...
चांडिल : जगदीश के ट्वीट ने दिलाई दिव्यांग को ट्राई साइकिल, अब दिनेश पैदल नहीं ट्राई साईकिल से जायेगा...
