चाकुलिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. सर्वप्रथम प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में भैया बहनों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा की सुभाष चंद्र बोस हमारे भारत के महान देशभक्त जननायक थे.
जिन्होंने आजाद हिंद फौज जैसे युवा वाहिनी का गठन कर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और अपने देश को स्वतंत्र करने के लिए उन्होंने हिटलर जैसे तानाशाह से भी मदद मांगी थी. भारतीय नौजवानों में देशभक्ति की भावना का संचार कर देश को अंग्रेजों की दमनकारी शासन से मुक्त करने के लिए प्रेरित किया. उनके आवाहन पर सैकड़ो भारतीय नौजवानों उनके आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और देश को आजादी दिलाई.
उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्य सदैव अविस्मरणीय रहेंगे. इस अवसर पर कई भैया बहनों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर आचार्य मनोज महतो, दिलीप महतो, हरिपद महतो, तापस बेरा, शांतनु घोष, विप्लव कुमार, नमिता कुमारी, मनीषा महतो, लक्ष्मी सिंह, वंदना दास आदि उपस्थित थे.