Spread the love

नया वर्ष मातम में तब्दील…आदित्यपुर बाबा आश्रम कॉलोनी के छः युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर

जगबंधु महतो गम्हरिया:

Advertisements

नव वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे बाबा आश्रम कॉलोनी, आदित्यपुर-2 में पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पास रहने वाले छह युवकों की आज सुबह बिष्टुपुर थानांतर्गत साईं मन्दिर गोलचक्कर के पास भीषण सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सड़क दुघर्टना में जख्मी हुए दो अन्य युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मृतकों में प्रेमरंजन झा के पुत्र शुभम कुमार, चन्दन यादव के पुत्र अनिरुद्ध कुमार यादव, श्रवण महतो के पुत्र अनिकेत कुमार महतो, मदन सिंह के पुत्र हेमन्त कुमार सिंह तथा अमित सिंह के पुत्र पियूष उर्फ टुकटुक का नाम शामिल है।

जानकारी के अनुसार, सूरज की टाटा इंडिगो कार पर सवार होकर कुल 8 युवक मेरिन ड्राईव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान साईं मन्दिर गोलचक्कर के पास कार अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये।

दुघर्टना में कार सवार पाँच लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि अन्य युवक ने उपचार के क्रम में एमजीएम अस्पताल में अंतिम सांस ली। वहीं दुघर्टना में जख्मी हर्ष कुमार झा तथा रवि झा नामक दो युवकों को बेहतर उपचार हेतु टाटा मुख्य अस्पताल तथा स्टील सिटी अस्पताल में रेफर किया गया है।

पिकनिक मनाने की तैयारी में जुटे थे सभी दोस्त

बताया जाता है कि सभी दोस्त बीती रात (31 दिसंबर) को पिकनिक मनाने की तैयारी में एस रोड में एकत्रित हुए थे। और सभी ने एक साथ मिलकर लिट्टी-चोखा बनाने के बाद पार्टी की थी। और जश्न के साथ पुराने वर्ष को विदा करने के बाद आज तड़के समय कार पर सवार होकर पिकनिक मनाने के लिए निकले थे।

वहीं, दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर जब बाबा आश्रम कॉलोनी पहुँची। तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।और परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते हीं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, सतीश शर्मा पूर्व पार्षद मनोज कुमार,बाबा आश्रम कॉलोनी पहुँचे बाबा आश्रम के 6 युवको की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर अपने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि यह अत्यंत मार्मिक और हृदय विदारक घटना है,इससे पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर व्याप्त हैl

उन्होंने कहा कि आदित्यपुर ने एक साथ अपने 6 नौजवान बेटों को खोया हैं, इस हृदय विदारक घटना के उपरांत पुरेंद्र नारायण सिंह ने बाबा आश्रम जाकर सभी शोक संतप्त परिवारों से मिलेl अंतिम यात्रा में हजारों हजार की संख्या में बाबा आश्रम और आदित्यपुर के लोग शामिल हुएl उन्होंने झारखंड सरकार से मृतक के आश्रितों को नौकरी एवं 20 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की हैl

Advertisements

You missed