सरायकेला में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुआ एनआईएलपी-एनआईओएस की परीक्षा; डीएसई चार्ल्स हेंब्रम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण…
सरायकेला। सरायकेला में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत एन.आई.ओ.एस के तत्वावधान से नव साक्षरों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता आकलन परीक्षा-2023 का सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम द्वारा इसे लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदरुडीह तथा नगरपालिका उड़िया मध्य विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला रविकांत भकत द्वारा नगरपालिका उड़िया मध्य विद्यालय सरायकेला तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा का अनुश्रवण किया गया।
बताया गया कि सभी जगह सही रूप से तथा कदाचार रहित परीक्षा संपन्न हुआ। प्रखंड के कुल 8 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें नगरपालिका उड़िया मध्य विद्यालय में 13, मध्य विद्यालय सीनी में 25, नित्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी में 51, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदरुडीह में 22, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुदू में 35, उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ में 22, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा में 15 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधी में 16 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उपस्थिति के आधार पर लगभग 74 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।