Spread the love

बज्रपात से एक की मौत एक घायल स्थिति नाजुक, बारिश से

बचने के लिए पेड़ का सहारा लिय था

नीमडीह : दो दिनों की लगातार बारिस और आसमान में बिजली की चमक ने लोगों के बीच दहशत बना हुआ है । ऐसा ही मामला नीमडीह प्रखंड के जानुम पलासडीह में एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई और एक ब्यक्ति झुलसा। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी है।

बताया गया है कि पलासडीह निवासी मलखान महतो, और गुरुपद महतो शनिवार को चार बजे कुकड़ू बाजार से पंखा खरीद कर मोटरसाइकिल से बापस घर रहे थे। बारिश से बचने के लिए जानुम गांव के पास एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मलखान महतो की मौत हो गई। और गुरुपद महतो झुलस गया ।.

जानकारी होने के बाद  सूचना पाकर समाजसेवी सुनील महतो व सांसद प्रतिनिधि प्रयाग चंद्र महतो घटना स्थल पर पहुचकर नीमडीह थाना को घटना की जानकारी दी। नीमडीह पुलिस जानुम पहुची एवम घायल को इलाज के लिए भेज दिया जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही।मौके पर पहुंचे आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो परिजनों से मिले औऱ मिर्तक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहयोग किया । गुरुपद महतो की इलाज एम जी एम हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है जहां स्थिति नाजुक बताया जा रहा है। मामले की जानकारी लेकर नीमडीह पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

Advertisements

You missed