Spread the love

नीमडीह : महिला की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

चांडिल (कल्याण पात्रा ) । बीते दिनों सरायकेला – खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ेदा गांव में 20 मई की रात को एक महिला की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बाड़ेदा गांव के रविन्द्र नाथ रजक की पत्नी बबिता रजक के सिर पर पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में रविन्द्र नाथ रजक द्वारा नीमडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित किया गया था।

Advertisements

पुलिस टीम ने मामले की जांच की। वहीं, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के ही 21 वर्षीय राहुल रजक और मृतका बबिता रजक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस के अनुसार मृतका के प्रेमी राहुल रजक से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बबीता रजक की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए पत्थर को भी बरामद किया है। शुक्रवार को आरोपी राहुल रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार ने मामले की विस्तृत जानकारी दी। मौक़े पर नीमडीह थाना प्रभारी तंजिल खान, सब इंस्पेक्टर रमन कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed