Spread the love

बहरागोड़ा में मानसी प्लस परियोजना का नौ दिवसीय प्रशिक्षण संपन्‍न, 361 सहिया हुईं शामिल

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आज मंगलवार को मानसी प्लस परियोजना की ओर से पूरे नौ दिन के दौरान 361 सहियायों के कौशल जांच सह ज्ञान वृद्धि मूल्यांकन कार्यक्रम संपन्‍न हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने इस मौके पर कहा कि मानसी प्लस का इस प्रकार कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है. इससे शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में हम लोग सफल हो पाएंगे. सहियायों को इस प्रकार दिया गया प्रशिक्षण के दौरान सहियायों को बारीकी से हाथ धोने, बच्चा का वजन लेने, तापमान लेने, शिशु को कम्बल में लपेटने, दम घुटा शिशु के लिए चूसन पंप के प्रयोग एवं ओ आर एस घोल बनाने के विधि के साथ-साथ निमोनिया बीमारी के लिए तेज सांस की गिनती की जांच आदि का प्रशिक्षण दिया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड समन्वयक, बीएमपी, बीसीएम, एसटीटी, बीटीटी एवं पूरे मानसी टीम की अहम भूमिका रही. इस मौके पर संजू कुमारी नंदी, दुर्गा उरांव, रुपोसी महापात्र, पंकज मैती, उसा रानी पात्र, शाम चंद्र आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed