गुजरात के पाटन जिला के क्राइम ब्रांच की टीम निरसा पुलिस के सहयोग से साइबर अपराधी राहुल को किया गिरफ्तार……
युवकों का चकाचौंध देखकर वे लोग भी धीरे-धीरे उन लोगों से साइबर क्राइम की सीख ली,
भौतिकतावाद दौड़ में युवा वर्ग जल्द से जल्द अमीर बनने के चक्कर में एक दलदल में फंसते जा रहे हैं।
बेरमो ब्यूरो न्यूज : गुजरात के पाटन जिला के क्राइम ब्रांच की टीम निरसा पुलिस के सहयोग से साइबर अपराधी गोविंदपुर थाना अंतर्गत बगसुमा निवासी राहुल दास को मोबाइल लोकेशन के आधार पर निरसा सिनेमा मोड से गिरफ्तार कर अपने साथ गुजरात ले गई। राहुल दास ने पाटन जिले के व्यापारी से बैंक का अधिकारी बनकर उसके बैंक खाते का ओटीपी नंबर लेकर उसके खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपए की निकासी किया था।
कम समय में कम मेहनत पर ज्यादा रुपया बनाने के चक्कर में युवा वर्ग साइबर अपराध की दुनिया में तेजी से अपना पैर पसार रहा है। आज से 10 साल पहले निरसा थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम के इक्के दुक्के ही मामले आते थे। परंतु बीते 5 वर्षों से साइबर क्राइम के मामले में निरसा थाना क्षेत्र का नाम तेजी से उभरा है। निरसा थाना क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों का पारिवारिक संबंध जामताड़ा के कर्माटांड़ से था। यहां के युवा वर्ग के लोग वहां गए तथा वहां के युवकों का चकाचौंध देखकर वे लोग भी धीरे-धीरे उन लोगों से साइबर क्राइम की सीख ली तथा बाद में वे इस मामले में पारंगत हो गए। साइबर क्राइम के मामले में यदि अपराधी पकड़ा भी जाता है तो कुछ दिनों बाद इन वह छुटकर बाहर आ जाता है तथा पुनः इसी धंधे में सक्रिय हो जाता है। उन लोगों का लाइफ स्टाइल भी काफी चमक धमक से परिपूर्ण रहता है। भौतिकतावाद दौड़ में युवा वर्ग जल्द से जल्द अमीर बनने के चक्कर में एक दलदल में फंसते जा रहे हैं।