हंसडीहा पुलिस ने हत्या की योजना बनाते दो अपराधियों को धरदमौचा, दोनों को भेजा जेल…
नोनीहाट (दुमका) अक्षय कुमार मिश्रा
दुमका पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्यालय डी एस पी विजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि 8 अक्टुबर की रात्री को हंसडीहा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार साहू को गुप्त सुचना मिली कि हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पगवारा पहाड़ के पास दो युवक अपने बिना नंबर के काले स्लेटी रंग के कार के पास बैठकर अपराध की योजना बना रहे हैं ।
इस बात की जानकारी थाना प्रभारी हंसडीहा द्वारा अपने वरीय पदाधिकारियों की दी तथा थाना में उपस्थित पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार मिश्रा,सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार पासवान सहीत सशस्त्र बल के साथ मामले की सत्यापन को लेकर पगवारा पहाड़ी के पास पहुंचे । पुलिस को देख अपराधी छिपने का प्रयास करने लगे । थाना प्रभारी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से दोनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा । पुछताछ के क्रम में दोनों ने अपना नाम बबन कुमार उर्फ रित्विक मेहरा उम्र 24 वर्ष पिता रविन्द्र दास साकिन ठाडी़ दुलमपुर थाना कुंडा जिला देवघर और दुसरा सागर दास उम्र 27 वर्ष पिता स्वर्गीय गणेश दास साकिन कुंडा थाना कुंडा जिला देवघर बताया ।
तलाशी के क्रम में बबन कुमार के पास से एक देशी पिस्टल दो ज़िंदा कारतुस लोडेड तथा सागर दास के पास से दो ज़िंदा कारतुस तथा दोनों के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया । पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने बताया कि वे लोग अपराध करने की योजना बना रहे थे । इस आधार पर हंसडीहा थाना प्रभारी द्वारा स्वलिखित बयान पर हंसडीहा थाना कांड संख्या 77/2023दिनांक 9.10.2023धारा 414/34भारतीय दंड विधान और 25एकबी ए 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया ।
बताते चलें कि गिरफ्तार बबन कुमार उर्फ रित्विक मेहरा का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है तथा उसके विरुद्ध देवघर व कुंडा थाना में पहले से मामला दर्ज है ।