Spread the love

 कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर नोनीहाट पंचायत के कुरवा गांव के ग्रामीण…

 नोनीहाट: अक्षय कुमार मिश्रा

Advertisements
Advertisements

नोनीहाट। जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत के ग्राम कुड़वा में बारिश से ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील, राह इतनी खराब कि पैदल चलना मुश्किल इस खराब सड़क की ओर कोई भी जनप्रतिनिधि का कोई भी ध्यान नहीं है वही आपको बता दें कि बारिश होने कारण मुख्य मार्ग की हालत बदतर हो गई है।

वही नोनीहाट पंचायत के ग्राम कुड़वा के ग्रामीणों को कीचड़ और पत्थर गड्ढे भरी सड़क से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिस पर अब बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। आवाजाही के लिए मुख्य मार्ग पर करीब 1 किलो मीटर तक रास्ता कीचड़ और गड्ढे और मेटल पत्थर में तब्दील है।इसके बावजूद भी सड़क पक्की बनाने का कार्य नहीं कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि यह सड़क मार्ग दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे से कट कर कुड़वा पटराबांध होकर चंचला स्थान की ओर जाती है इसके बावजूद इस सड़क को पक्की सड़क कराने का कार्य अभी तक बाकी है। इस पर नोनीहाट पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि को ध्यान देने की आवश्यकता है।

इस सड़क का पक्की होना बहुत जरूरी  और महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर यह सड़क को पक्का सड़क बना दिया जाए तो हंसडीहा साइड से आने वाले सभी भक्तजनों को चंचल स्थान जाने में सुविधा होगी और 2 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी और इसी रास्ते के बीच एक कुड़वा गांव पड़ता है जो की गांव की जनसंख्या कम से कम 200 से आस पास है ।इस 200 ग्रामीण को यह सड़क पक्की नहीं होने के कारण इस मार्ग से आने जाने में काफी दिक्कतदारी सामना करना पड़ता है। और आपको बता दें कि कहीं-कहीं यह रोड नोनीहाट के बाईपास को भी दर्शाता है।

Advertisements

You missed