Spread the love

झारखंड के 13 जिलों में एक भी नहीं कोरोना के मरीज, राजधानी रांची में 40 कोरोना संक्रमित

रांची: झारखंड के 13 जिलों में कोरोना के एक एक भी केस नहीं है. 9 जिलों में मरीजों की संख्या 10 से भी कम हो गई है. ऐसा नहीं है कि राज्य में कोरोना के मरीज पूरी तरह से खत्म हो गए है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से अलर्ट रहने की अपील कर रहा है. राजधानी रांची की बात करें तो कोरोना के 40 एक्टिव केस है, जिनका इलाज जारी है. लिहाजा, इसे देखते हुए रांची में लोगों को अब भी सतर्क रहने की जरूरत है.जिससे कि कोरोना का वायरस दोबारा न फैले. इसके बाद दूसरे नंबर पर इस्ट सिंहभूम है, जहां 21 मरीजों का इलाज चल रहा है. अन्य जिलों की बात करें तो वहां मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन हर दिन इक्का-दुक्का मरीजों के आने का सिलसिला जारी है.राज्य में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटकर 106 पर आ गया है. राहत की बात यह है कि झारखंड का रिकवरी रेट 98.77 परसेंट पर पहुंच गया है जो नेशनल के रिकवरी रेट 98.71 परसेंट की तुलना में बेहतर है.

Advertisements
Advertisements

You missed