Spread the love

ईचागढ़ विधान सभा के चुनावी मैदान में 23 प्रत्याशी अब अपना भाग्य आजमाएंगे, स्क्रूटनी में रीना महतो का नामांकन रद्​द…

चांडिल डेस्क (सुदेश कुमार) 2024 चुनाव के प्रथम चरण के लिए सोमवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 24 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें दो महिला प्रत्याशी भी शामिल थीं. सोमवार को हुए स्क्रूटनी में रीना महतो का नामांकन को रद्​द कर दिया गया। वताया की. नाम निर्देशन पत्र अपूर्ण रहने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन करने वाली रीना महतो का नामांकन रद्​द कर दिया गया.।

रीना महतो ने नामांकन के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को अंतिम समय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चांडिल अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था. सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की. इस दौरान अपूर्ण नाम निर्देशन पत्र रहने के कारण रीना महतो का नामांकन रद्द कर दिया गया.

उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं

ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब उम्मीदवारों की संख्या 23 रह गई है. नामांकन करने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. प्रथम चरण में ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.