
पोषण ट्रैकर कार्य की हुई समीक्षा,आंगनबाड़ी सेविका -सहायिकाओं के रिपॉर्ट पर चर्चा
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
सरायकेला । जिला के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविका -सहायिकाओं के कार्य समीक्षा को लेकर एक बैठक सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस बैठक में आंगनबाड़ी सेविका -सहायिकाओं के पोषण ट्रैकर से संबंधित कार्यो के रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इस दौरान पोषण ट्रैकर में ऑनलाइन मोबाइल के जरिए प्रतिदिन रिपोर्ट अपलोड करने का निर्देश सेविकाओं को दिया गया। बैठक में मौजूद सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को पोषण ट्रैकर में कार्य करने के लिए उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन समय से रिपोर्ट भेजने संबंधित जानकारी दी गई है। इन्होंने बताया कि आयोजित समीक्षा बैठक में गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत तीनों सेक्टर से सैकड़ों सेविका एवं सहायिकाएं उपस्थित रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क उपलब्धता नहीं होने पर रिपोर्ट अपलोड करने में आ रही दिक्कत हो पर भी चर्चा की गई। ग़ौरतलब है कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को पोषण ट्रैकर से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने की लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है।
बाईट- दुर्गेश नंदिनी, सीडीपीओ
