बहरागोड़ा ग्राम न्यायालय भवन का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, इसके उद्घाटन का संभावित तारिक 14 जुलाई को रखा गया
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम न्यायालय भवन का निरीक्षण बुधवार को डिस्ट्रिक जाज एके मिश्रा, सीजेएम गौरव विशाल, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, डीटीओ धनंजय कुमार, घाटशिला डीएसपी अजीत कुजुर, बीडीओ केशव भारती, सीओ भोलाशंकर महतो ने किया. निरीक्षण के दौरान ग्राम न्यायालय भवन में साफ सफाई रंगाई पुताई को देखकर पैदल चलकर प्रखंड मुख्यालय बाहर सड़कों की जायजा लिया. इसके उद्घाटन को लेकर 14 जुलाई को संभावित तारिक रखा गया है. इस ग्राम न्यायालय का उद्घाटन होने से छोटे-छोटे मामले का निष्पादन यहीं होगी. इसको लेकर बहरागोड़ा प्रखंड के लोगों को घाटशिला अनुमंडल जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
