Spread the love

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन नीमडीह ब्लॉक मैदान में…

चाण्डिल : कल्याण पात्रा  /

गुरुवार को रघुनाथपुर डाकबंगा संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडील अनुमंडल की एक तैयारी बैठक हुई। बैठक में आगामी 9 आगस्त विश्व आदिवासी दिवस की आयोजन को सफल बनाने पर विशेष चर्चा हुई।

संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के प्रवक्ता सुधीर किस्कू एवं मानिक सिंह सरदार ने संयुक्त रूप अपने बयान में कहा कि। इस साल विश्व आदिवासी दिवस निमडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित खेल मैदान में आयोजन किया गया है। कहां मुंडारी, संथाली, कुडूक नृत्य के संगम पर मंच सजेगी।उन्होंने सभी आदिवासी समाज से अपील किए की विश्व आदिवासी दिवस समारोह में सपरिवार शामिल होकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाएं।

मौके पर निरंजन सिंह, हरिकृष्ण सिंह, जयराम सिंह, भीम सिंह, फणिभूषण सिंह, ज्योति लाल हांसदा, जनार्दन सिंह, सुरेंदर सिंह, चंद्रमोहन सिंह, श्याम सिंह, जगदीश सिंह, मायाराम हांसदा,दीपक सिंह, पशुपति सिंह, जनमेंजय सिंह
और भी कई सारे आदिवासी अगुवा गण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed