Spread the love

शिकायत पर विधायक प्रतिनिधि पहुंचे सदर अस्पताल; किया निरीक्षण…

जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आवश्यकताओं के अनुरूप बढ़ेंगी सुविधाएं; लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: सानंद आचार्य…

सरायकेला संजय मिश्रा:सरायकेला ब्लड बैंक में सुविधा के अभाव की शिकायत पर झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य उर्फ टुलु सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने ब्लड बैंक सहित सदर अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा के साथ विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने विभाग अंतर्गत आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के लिए आवश्यकताओं की सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मौके पर उन्होंने सदर अस्पताल में मौजूद मरीजों से भी बातचीत करते हुए उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में रोजाना बेडशीट नहीं बदले जाने पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने प्रतिदिन बेडशीट चेंज करने के निर्देश दिए। सदर अस्पताल कैंटीन में गंदगी देखकर उन्होंने इसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मरीजों को समय से मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। अगले निरीक्षण में किसी भी प्रकार की कमियां पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।

मौके पर उन्होंने प्रेस से मिलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से पूर्व से ही सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास किया जा रहे हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दूर दराज से सदर अस्पताल पहुंचने वाले जरूरतमंदों को बेहतर से भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत सभी विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक आवश्यकताओं की जानकारी ली जा रही है। जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समक्ष प्रस्तुत कर जनहित में विकास के कार्य के प्रयास किए जाएंगे।

You missed