Spread the love

17 जनवरी को बड़ा हाट दुमका मे संचालित संध्या विद्यालय मे दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने जिला प्रशासन की और से पठन -पाठन सामग्री, स्कूल बैग, स्वेटर और खेल सामग्री प्रदान किये…

मौसम गुप्ता दुमका:

Advertisements

हटिया के आसपास झुग्गी झोपडीयों मे रहने वाले मजदूरों और स्वीपर आदि का काम करने वालों के 2 दर्ज़न से ज्यादा बच्चे स्कूल के बाद शाम मे यहाँ पढ़ते है,इनमे से ज्यादतर बच्चे पहले स्कूल भी नहीं जाते थे, कुछ ड्राप हो गए थे। जिला प्रशासन द्वारा सभी का नामांकन विद्यालय मे कराया गया है,अब सभी नियमित विद्यालय जाते है।

उपायुक्त ने यहॉँ बच्चों को निशुल्क पढ़ाने वाली पहाड़िया समुदाय की दिव्या कुमारी जो सेमेस्टर 4, ए. एन कॉलेज की छात्रा को भी सम्मानित किया। दिव्या पहाड़िया बालिका छात्रावास डी. सी. चौक मे रहकर पढ़ाइ जारी रखे हुई है. जो की मूलतः महुआगडी, काठीकुंड, दुमका की रहने वाली है।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छप,डॉ अमरेंद्र कुमार, चेयरपर्सन CWC, दुमका, डॉ राजकुमार उपाध्याय CWC सदस्य, किरण तिवारी, प्रकाश चंद्र, श्रीमती आशा सचिव, ग्राम ज्योति, कुमारी विजय लक्ष्मी cwc मेंबर आदि उपस्तिथ थे।

Advertisements

You missed