गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन समेत विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन के समय राष्ट्रगान हेतु दल चयनित
दुमका (रिपोर्ट:मौसम गुप्ता) उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका द्वारा गठित तीन सदस्यीय निर्णायक दल के द्वारा प्लस टू जिला स्कूल दुमका के प्रशाल में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के अवसर पर पुलिस लाइन समेत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यालयों में झंडोत्तोलन के समय राष्ट्रगान गाने वाले दलों का चयन किया गया। तीन सदस्यीय निर्णायक दल में शामिल कैलाश पातर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुमका, सुषमा हांसदा सहायक शिक्षिका प्लस टू गर्ल्स स्कूल दुमका एवं महेंद्र प्रसाद साह प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांगुरडीह जामा द्वारा बेहतर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर पुलिस लाइन समेत विभिन्न कार्यालयों के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रगान गाने वाले टीमों का चयन किया गया। चयन कार्यक्रम में प्लस टू जिला स्कूल दुमका, प्लस टू गर्ल्स स्कूल दुमका, मारवाड़ी बालिका उच्च विद्यालय दुमका, सिद्धू कान्हू उच्च विद्यालय दुमका, लिटिल एंजेल स्कूल दुमका, सन्त तेरेसा उच्च विद्यालय दुधानी, सेंट जोसेफ उच्च विद्यालय दुमका, बाल भारती स्कूल दुमका, मध्य विद्यालय कडहलबिल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका की छात्राओं ने भाग लिया। पुलिस लाइन में राष्ट्रगान प्रस्तुति के लिए संत टेरेसा उच्च विद्यालय दुमका प्लस टू जिला स्कूल दुमका एवं सिदो कान्हू हाई स्कूल दुमका से कुल 21 छात्राओं का चयन किया गया।