Spread the love

गूंज महोत्सव के चौथे दिन बंग्ला फिल्म की अभिनेत्री कौशनी मुखर्जी ने बांधा समां,भारत माता की जयकारे के साथ उमड़ी भीड़…

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डाकबंगला परिसर में आयोजित नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार की शाम बंग्ला फिल्म की अभिनेत्री कौशनी मुखर्जी ने शिरकत की. इस कार्यक्रम को देखने के लिए मेला में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान देर रात अभिनेत्री कौशनी मुखर्जी मंच पर पहुंची और भारत माता की जयकारा लगाते हुए सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. मंच पर पहुंचने पर अभिनेत्री कौशनी मुखर्जी को विधायक समीर महंती ने पौधा देकर सम्मानित किया.
वही विधायक की पत्नी नैना महंती ने अभिनेत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए अभिनेत्री कौशनी मुखर्जी ने कहा कि वे गायक नहीं है. परंतु वे कार्यक्रम में गाएंगी जरूर लेकिन गलती होने पर उसे अपनी बेटी और बहन समझकर माफ कर दे. कहा कि चाकुलिया के सुभाष मेला में आकर उन्हें काफी अच्छा लगा यहां के लोग काफी अच्छे है. अभिनेत्री कौशनी मुखर्जी ने तुमने मारी एंट्रीयां दिल में बजे घंटियां रे टन टन टन टन जैसी कई हिन्दी और बंगला गीत गाकर देर रात तक लोगों को झुमाया. इस मौके पर गौतम दास, संजय लोधा, मलय महंती, गोपन परिहारि, साहेब राम मांडी, धनंजय करुणामय, राजा बारिक, विशाल बारिक, राकेश महंती, शुभदीप दास, गौतम शर्मा, गणेश दत्त, पिटला दास, दशरथ मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed