Spread the love

 

बजरंगबली पूजा के उपलक्ष पर पोटका के हल्दी पोखर विजय बजरंग अखाड़ा के द्वारा बालक भोजन का आयोजन किया गया…

जमशेदपुर /पोटका : अभिजीत सेन।
पूर्वी सिंहभूम पोटका के हल्दी पोखर बजरंगबली मंदिर प्रांगण में श्री श्री विजय बजरंग अखाड़ा के द्वारा वीर बजरंग बली पूजा एवं शांतिपूर्वक ढंग से झंडा जुलुस विसर्जन के उपलक्ष में बालक भोजन का आयोजन किय गया। लाइसेंसी रतन सोनकर ने कहा कि बजरंगबली पूजा के उपलक्ष पर 25 वर्ष हो गया विजय बजरंग अखाड़ा के सदस्यों ने प्रत्येक वर्ष की भांति- ईस वर्ष भी बच्चे, बड़े लोगों के बीच खिचड़ी भोग का वितरण करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने कहा सभी ग्रामीणों का सहयोग से इस खिचड़ी भोग का वितरण किया जाता है। इस मौके पर लाइसेंसी रतन सोनकर, विजय केड़िया, मोना राय, उत्पल बोस, आदि उपस्थित रहे।

You missed