Spread the love

दुर्गा पूजा के महानवमी के अवसर पर सनातन दल के द्वारा 513 कन्याओं का किया जाएगा भव्य पूजन।

सरायकेला – संजय मिश्रा 

खरसावां प्रखंड के बुरुडीह गांव में इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर महानवमी को भव्य कन्या पूजन और भंडारी का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक ने बताया कि महानवमी के अवसर पर 513 कन्याओं के पूजन एवं भंडारे का आयोजन ऐतिहासिक होने वाला है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दुगनी विजय के राम बाबा आश्रम प्रमुख मृत्युंजय बाबा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर मां आकर्षणी के मुख्य देऊरी पुजारी नारायण सरदार एवं ठाकुराणी माता के मुख्य देऊरी सुकरा सरदार उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सनातन दल के द्वारा धार्मिक विषय के मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथियों सम्मानित भी किया जाएगा।

You missed

जमशेदपुर : झारखंड की परंपरागत सेन्द्रा पर्व का तारीख पर लगी मुहर…