Spread the love

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और विद्यालयों में हुआ झंडोत्तोलन…

सरायकेला (संजय मिश्रा) सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर समूचा वातावरण राष्ट्र प्रेम के रंगों में रंगा रहा। शुक्रवार को प्रातः बेला क्षेत्र में देशभक्ति तारों के साथ प्रभात फेरियां गई। जिसके बाद विभिन्न संस्थाओं और विद्यालय में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। इसके तहत उत्कलमणि आदर्श पाठागार सरायकेला में संस्था के वरीय सदस्य सुखलाल महांती द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इससे पूर्व संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा गोपबंधु चौक स्थित उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisements

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, महासचिव जलेश कवि, खेल सचिव भोला महांती, चंद्रशेखर कर, विजय कर, गुरु दत्ता, संतोष नंद, आशुतोष कर, तरुण भोल, अनिल सारंगी, गजेंद्र मोहंती, परेश चंद्र मोहंती, संतोष कर, शिव शंभू कवि, आशीष कर, पुन्य परीक्षा, रामनाथ साहू, जयराज दास, चक्रधर महांती, कार्तिक मोहंती सहित अन्य जन एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे।
इसी प्रकार सरायकेला नगर पंचायत के बिरसा चौक पर आम जनता की ओर से समाजसेवी जलेश कवि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर रवि प्रजापति, सुजीत, उत्तम महंती, बहादुर एवं प्रदीप सहित दर्जनों की संख्या में आम जनता उपस्थित रहे।
विजडम कोचिंग सेंटर सरायकेला में वरीय अधिवक्ता आधिश कवि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मौके पर संस्था के छात्र-छात्रा और स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed