Spread the love

प्रभु श्रीराम के बाल रूप रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर, 225 फीट लंबा रंगोली बनाया गया, 501 दीपक जलाए गए…

 

चाकुलिया ( विश्वकर्मा सिंह)अयोध्या में मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के बाल रूप रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चाकुलिया नगर पंचायत शिल्पी महल स्थित न्यू टीचर्स कॉलोनी में सोमवार को 501 दीपक जलाए गए कॉलोनी में 225 फीट लंबा रंगोली बनाया गया. उक्त रंगोली को 12 घंटे में पूरा किया गया.

Advertisements
Advertisements

उक्त कार्यक्रम का आयोजन गपशप महिला समिति के संयोजक प्रियंका कुमारी एवं सहसंयोजक मंजू प्रिया, रुणा तिवारी की देखरेख में हुआ. इस उपलक्ष में समिति की ओर से भगवान राम के चित्र पर चंदन अर्पित किया. भगवान श्री राम की आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई. कॉलोनी के बच्चों में श्रेया परी ने राम, सुनंदा तिवारी सीता, पूजा महापात्र वनवासी राम एवं परिधि कुमारी माता शबरी का भेष धारण कर लोगों का मन मोह लिया.

इस दौरान राम भक्ति से संबंधित भजन गीत बजते रहे। इससे पूर्व कॉलोनी में मुख्य सड़क की लोगों ने श्रमदान कर साफ सफाई किया. इसके बाद समिति सदस्यों की देखरेख में 225 फीट लंबा रंगोली बनाया गया. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. जबकि बाल राम के रूप में हर्षित और बाल सीता के रूप में तनिष्क ने लोगों का मन मोहा.

Advertisements

You missed