“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम का किया गया आयोजन; आयोजित शिविर में भारी संख्या में पहुँचें आमजन।
ऑन-द-स्पॉट विभिन्न मामलों का किया गया निष्पादन; सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को किया गया लाभान्वित…
सरायकेला: संजय मिश्रा । “आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो। वही महिलाओं में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई।
कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, स्वीकृति पत्र, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान किया गया। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की इंट्री की जाएगी और आवेदक भी अपना आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं और जिला स्तर पर उपायुक्त के द्वारा स्वयं सारी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।
बताया गया कि “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत खरसावां-जोजोडीह, राजनगर-जुमाल/ पंचायत भवन गम्हरिया, गम्हरिया-डुमरा/नारायणपुर, चांडिल- आसनबनी/तमुलिया, नीमडीह-गुंडा, इचागढ़-तिरुलडीह पंचायत तथा सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-3 (इंद्रटांडी मेरेज हॉल), नगर पंचायत कपाली वार्ड संख्या-4/5 हाजरा मस्जिद के पास तथा नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या-9/10 सामुदायिक भवन (सीतारामपुर) में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं का प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना व गुरूजी स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पट्टा का वितरण, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविरों में प्राप्त आवेदन एवं निष्पादित आवेदनों की संख्या:-
खरसावां (जोजोडीह):- प्राप्त आवेदन- 387 निष्पादित- 90.
राजनगर (गम्हरिया):- प्राप्त आवेदन- 366 निष्पादित- 47.
राजनगर (जुमाल):- प्राप्त आवेदन- 407 निष्पादित- 29.
गम्हरिया (नारायणपुर) :- प्राप्त आवेदन- 556. निष्पादित- 196.
चांडिल (आसनबानी):- प्राप्त आवेदन- 366 निष्पादित- 6.
चांडिल (तमुलिया):- प्राप्त आवेदन- 410 निष्पादित- 50.
नीमडीह (गुंडा):- प्राप्त आवेदन- 754 निष्पादित- 87.
इचागढ़ (तिरुलडीह):- प्राप्त आवेदन- 684 निष्पादित- 335.
नगर निगम आदित्यपुर:- प्राप्त आवेदन- 252 निष्पादित- 45.
नगर पंचायत सरायकेला:- प्राप्त आवेदन- 73 निष्पादित- 00.
नगर परिषद कपाली:- प्राप्त आवेदन- 45 निष्पादित- 00.