Spread the love

एक बार फिर कोरोना ने पूरे देश में पांव पसारने की कर रही है तैयारी झारखंड में रोजाना 100 सैंपल की जांच रैपिट एटीजन किट होगें बेकार, सदर अस्पताल प्रवंधक फरवरी तक खपाने की कोशिश…. खबर पढें…

 

रांची : अर्जुन कुमार

एक बार फिर कोरोना से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. कोविड का ग्राफ देश के अलग- अलग राज्यों में बढ़ रहा है. कुल एक्टिव केस 4 हजार से ज्यादा हो चुके है. राज्यों में सैंपल टेस्टिंग बढ़ाई गई है जबकि झारखंड में रोजाना 100 सैंपल की जांच भी नहीं हो रही है. राजधानी रांची के सदर अस्पताल में रोजाना मात्र 5 से 6 लोगों का कोरोना जांच हो रहा है.

सोमवार को सिर्फ चार सैंपल की जांच की गई. जबकि स्थिति यह है कि राजधानी में करीब 40 हजार जांच कीट स्टॉक में पड़े है. यह रैपिड एंटीजन किट है, जिन्हें राज्य के सभी जिलों में भेजना है 28 फरवरी को यह एक्सपायर हो जाएंगे. लेकिन किट इस्तेमाल की सूचना सदर अस्पताल प्रबंधन ने अब तक स्टेट को नहीं दी है अब फरवरी तक इन्हें खपाने की कोशिश है.

Advertisements

You missed