Spread the love

ईचागढ़ थाना क्षेत्र  झारूआ स्थित मेसर्स सोमवारी महतो के दुकान से फर्जी कंपनी के नाम पर करीब 54 लाख का रड , सीमेंट लेकर गबन करने व ब्लैंक चेक चोरी करने के खिलाफ बिहार के बक्सर जिला के ढकाईच सीमरी के अजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सरायकेला जेल भेज दिया गया।

 

50 लाख का चुना लगाने व ब्लैंक चेक चोरी करने का मामला में एक गया जेल…

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ रूपए का रड सीमेंट लेकर ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला का खुलासा हुआ है। जिला के पुलिस अधीक्षक डाक्टर बिमल कुमार के निर्देश पर व एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के सहयोग से ईचागढ़ पुलिस द्वारा मामले पर कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। झारूआ स्थित मेसर्स सोमवारी महतो के दुकान से फर्जी कंपनी के नाम पर करीब 54 लाख का रड , सीमेंट लेकर गबन करने व ब्लैंक चेक चोरी करने के खिलाफ बिहार के बक्सर जिला के ढकाईच सीमरी के अजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सरायकेला जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार झारूआ स्थित मेसर्स सोमवारी महतो सहित रघुनाथपुर,आदित्यपुर व जमशेदपुर के कई व्यवसायियों से आयरन ट्रींगल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विभिन्न राष्ट्रीय उच्च पथों में निर्माण कार्य में लगाने के नाम पर फर्जी वर्क ओर्डर देकर करोड़ों का रड , सीमेंट का आपूर्ति कराया गया है। अजय कुमार यादव, उर्फ संजय कुमार तिवारी उर्फ टुनटुन हर जगह रड सीमेंट व्यवसायियों से संबंध स्थापित कर अगस्त 2022 से फर्जी वर्क ओर्डर देकर समानों का आपूर्ति कराया गया है। बताया जा रहा है कि मानगो जमशेदपुर के बिल्डर बताकर के के सिंह उर्फ मिथलेश कुमार को अजय कुमार यादव द्वारा समानों का आपूर्ति कराकर ठगी किया गया है। वहीं अजय कुमार यादव उर्फ संजय कुमार तिवारी उर्फ टुनटुन मेसर्स सोमवारी महतो के दुकान स्थित कार्यालय से दो हस्ताक्षरित ब्लैक चेक भी चोरी कर आदित्यपुर के रड सीमेंट दुकानदार को चेक देकर रड सीमेंट आपूर्ति कराया गया है।

वहीं मेसर्स सोमवारी महतो के पति सदानन्द महतो द्वारा फर्जी ढंग से समान आपूर्ति कराने,गबन करने व चेक चोरी करने के खिलाफ ईचागढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया है , जिससे सरायकेला एसपी द्वारा जाल बिछाकर झारूआ से अजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

अनुसंधानकर्ता एस आई शिवा यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर अजय कुमार यादव अपना जुर्म कबूल करते हुए विभिन्न व्यवसायियों से रड, सीमेंट लेकर केके सिंह उर्फ मिथलेश कुमार को आपूर्ति करने व फर्जी कंपनी के नाम से ठगी करने का मामला स्वीकार किया है। पुलिस फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने का गिरोह का भी पता लगाया जा रहा है एवं फर्जीवाड़ा में सामिल अन्य लोगों का भी पता लगाने व धरपकड़ करने में जुटी है। वहीं मेसर्स सोमवारी महतो के पति सदानन्द महतो ने पुलिस प्रशासन से अजय कुमार यादव व अन्य फर्जीवाड़ा में सामिल सभी को कड़ी कार्रवाई करने व रूपये दिलाने का मांग किया है।