यूडीआईडी कार्ड में निबंधन के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर : झंटू पाल
काठीकुंड: प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत भवन में मंगलवार को बिरसा दिव्यांग समिति एवं आजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में यूडीआईडी कार्ड में निबंधन के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नीतेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरतल्ला पंचायत के मुखिया दुरबीन किस्कु उपस्थित थे, साथ में वार्ड परिषद् मेरिला मुर्मू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष-सह-निर्देशक प्रियतम कुमार सिंह ने किया जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से काठीकुण्ड प्रखण्ड के सभी दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड पर निबंधन करवाना साथ ही राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं में दिव्यांगजनों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ेंगे । जिसमें अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री मंत्री आवास में भी दिव्यांगजनों को 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है ।
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गरीबी उन्मूलन योजनाओं में दिव्यांगजनों को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रवधान दिया गया है। उन्होंने कहा कि समिति का लक्ष्य है कि अगले तीन साल के अंदर काठीकुण्ड प्रखण्ड के सभी पंचायत के दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं स्वरोजगार के लिए ऋण, आदि योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे। साथ दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग भी दिलायेंगे।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखण्ड अध्यक्ष श्री साकेत अंसारी, गीता कुमारी, हिसी सोरेन, अनिता मराण्डी, समिति के लेखापाल उपेन्द्र राय, प्रखण्ड समन्वक श्री डमरूधर सिंह, सोनम कुमारी नुरजहान खातुन, कुसुमतारा बेगम, हिना खातुन, मलिन पावरिया , लुखी मराण्डी, बिष्णु मराण्डी, मंगल किस्कु, सनातन हेम्ब्रम, मीरु टुडु, होना मोहली, गोपनी किस्कु, सुनिता मुर्मू, दिनेश सोरेन बुधनी मोहली आदि दिव्यांगजन उपस्थित थे
Related posts:
