Spread the love

कोयला चोरी करने वाले के ऊपर चलाएं विशेष अभियान

Advertisements
Advertisements

पाकुड़ (सुमित भगत) पाकुड़ समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया।

 

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने अवैध खनन रोकने के लिए की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए आगामी दिनों में अवैध खनन रोकने की कार्य योजना प्रस्तुत की। इस पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी व अन्य को सख्त निर्देश दिए कि अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाएं। उन्होंनें कहा कि जिला में चल रहे अवैध खनन क्षेत्रों की सूची बनाकर रखें। ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। साथ ही विभाग लगातार छापामारी जारी रखे। उन्होंने खनिज विभाग को पूरी मुस्तैदी से उत्तरदायित्व निभाने तथा राजस्व एवं वन विभाग को अपनी भूमि पर अवैध खनन की गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया। अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों पर कठोर कार्यवाही करने के लिये कहा। उपायुक्त ने ओवरलोडिंग वाहनों के ऊपर एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे महीने में जो भी करवाई किया जाए उसका एक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीटीओ ,प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, एसडीओ पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ प्रसाद,पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, महेशपुर एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed