पाकुड़ (सुमित भगत) कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के तत्वाधान में स0म0ए0ई योजना के तहत महेशपुर कृषि तकनीकि सूचना केंद्र ए0टी0आई0सी0 में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्रनाथ शील ने किया।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री किसान, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी । सहायक तकनीकि प्रबंधक अभिजीत कुमार शील के द्वारा आत्मा के द्वारा संचालित प्रशिक्षण, परिभ्रमण, प्रत्यक्षण, कृषक गोष्ठी, कृषक पाठशाला, किसान वैज्ञानिक, अंतर मिलान इत्यादि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। सहायक तकनीकि प्रबंधक शांतनु कुमार शील ने उपस्थित किसानों को जीवामृत उत्पादन की तकनीकि की जानकारी दी । साथ ही खरीफ में लगने वाले फसल धान, मकई, उड़द, मूंगफली इत्यादि फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग की पहचान करने तथा उनके नियंत्रण की तकनीकी उनके द्वारा दी गयी। उक्त मौके पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन न0 फ़0 स0 म0 का तकनीकि सहायक चितरंजन सिन्हा, जनसेवक जगजीत भद्र, नयानियत टुडू, महेंद्रनाथ सिंह, जेएसएलपीएस बीपीएम, राजा चक्रवर्ती समेत अन्य उपस्थित थे।