पाकुड़ (सुमित भगत) आज शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय पाकुड़िया परिसर स्थित,पोषाहार कार्यालय में मासिक बैठक पर्यवेक्षिका आगास्ता हांसदा की अध्यक्षता में हुई।मासिक बैठक में,प्रखण्ड के सुदूर ग्रामीण इलाकों की सहायिका उपस्थित हुई।बैठक में 26 से 28 सितम्वर तक आयोजित पल्स पोलिया टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।
3 दिवसीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के इस बैठक में प्रथम दिन 26 को सभी केन्द्रों पर तथा 27 to 28 सितम्वर को डोर टू डोर 0 से 5 साल के बालक-बालिकाओं को पोलियो की दो बूंद दवा पिलानी है। आहूत बैठक में,आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ,सफाई तथा चावल वितरण व सरकारी योजना प्रधान मंत्री मातृत्व सहित अन्य योजनाओं के लिए,लाभान्वितों की सूची तैयार करना आदि की विस्तृत जानकारी उपस्थित सेविकाओं को दी गयी। कोरोना संक्रमण के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद पड़ा हैं। इस अवधि में,सरकारी निर्देश के तहत पोषक क्षेत्र में लाभुकों को घर में जाकर सूखा पोषाहार सामग्री वितरण करना है पर,पाकुड़िया प्रखण्ड में एक ही बार कई घर पर सूखा पोषण सामग्री मिलने की बात कही जा रही है। शुक्रवार को पर्यवेक्षिका चित्रा कुमारी से सूखा राशन वितरण के सम्वन्ध में,पूछने पर उन्होंने कहा जे,एस,एल,पी,एस से दुसरी बार सूखा राशन की आपूर्ति नहीं होने से आंगनबाड़ी केन्द्रों से वितरण नहीं हुआ है।उन्होंने कहा 3 से 6 साल के बच्चों के लिए,बाजार से खरीद कर चावल वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों को दिया गया है।