Spread the love

सड़क सुरक्षा समिति की उपायुक्त ने की बैठक, सक्रियता से वाहन जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश

पाकुड़ (सुमित भगत)-समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन ने शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग से इस माह की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी ली।

उपायुक्त ने ओवरलोड को लेकर परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष फोकस करने को कहा। नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा। समीक्षा क्रम में पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार चिन्हित स्थलों पर साइन बोर्ड लगा दिया गया है। उपायुक्त ने सड़क दुर्घाटना के बाद वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने के लिए मामले के अनुसंधान पुलिस अधिकारी को अनुशंसा करने की बात कहीं। उपायुक्त ने उत्पाद विभाग को निर्देश दिया कि मुख्य सड़क के दोनों और शराब दुकानों को चिन्हित करेंगे तथा सभी ढावों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ अजीत कुमार विमल, अंचलाधिकारी महेशपुर रितेश जयसवाल, अंचलाधिकारी पाकुड़ आलोक वरन केशरी, अंचलाधिकारी हिरणपुर मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed